Test Champioship Final: Indian players granted entry not family Memebers | वनइंडिया हिंदी

2021-05-17 1,128

Virat Kohli to Rohit Sharma, 5 game Changers of India. ICC World Test Championship final which is about to take place in a few week’s time against New Zealand. India finished at the top of the World Test championship table and is a massive achievement to get into the finals. The Indian squad for the final was announced a few days back and most of the players from the test series against England were retained.In the mean time Cricketers Family not allowed in the England tour.

केन विलियमसन की अगुआई वाली न्‍यूजीलैंड टीम और भारत के बीच वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा, वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के लिए कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत मायने रखने वाला है, टीम के कई शानदार खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है, और उम्मीद है की इस फाइनल मैच में भी वो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा टीम को मेजबान देश से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है, इंग्लैंड सरकार ने भारतीय को तो इजाजत दे दी है लेकिन परिवार के सदस्यों को इंग्लैंड सरकार ने इजाजत नहीं दी है भारतीय टीम 4 महिने इंग्लैंड में रुकने वाली है।

#WTCFinal #IndvsNZ #TeamIndia